अशासकीय स्कूलों की शिकायत करने व्हाट्सअप नंबर जारी
देश में कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण होने से लॉकडाउन अवधि में अशासकीय स्कूल, सीबीएसई, आईसीएससी स्कूलों द्वारा फीस जमा करने, विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके जाने, फीस वृद्धि, शिक्षकों को वेतन न देने संबंधी अनेक शिकायतें अभिभावकों के द्वारा की जा रही हैं ।
डी.ई.ओ. ने कहा है कि जिले के अभिभावकों को जिस अशासकीय संस्था से किसी भी प्रकार की शिकायत है वे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम व मान्यता कार्य संबंधी कर्मी हेमराज श्रीवास के मोबाइल नंबर 9826034732 पर व्हाट्सअप के माध्यम से अपनी शिकायत भेजें । जिसमें अपना नाम, पता स्पष्ट रूप से तथा जिस संस्था की शिकायत करना है उस संस्था का पूरा पता और फोन नंबर सहित दर्ज करें जिससे कि शीघ्र आपकी शिकायत पर कार्यवाही की जा सके तथा आपको सूचित किया जा सके ।