आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

0
7

रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित

आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

देश में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या में कमी आयी है। पहले प्रदेश में 896 संक्रमित क्षेत्र थे जो घटकर 613 रह गए हैं। #COVID19 से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक है।

सभी जिलों में इस पर विशेष ध्यान दिया जाने की आवश्यकता है। प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की नियमित बैठकें हों। जनप्रतिनिधियों तथा समाज के हर वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। प्रदेश में बाहर से अभी तक 1 लाख 90 हजार श्रमिक आ गए हैं।

शेष आ रहे हैं, इनके लिए प्रतिदिन 7 से 10 ट्रेने प्रदेश आ रही है। जम्मू कश्मीर में हमारे 628 मजदूर फंसे हैं, जिन्हें बस के माध्यम से वापस लाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में फंसे मजदूरों के उनके राज्यों में जाने की व्यवस्था संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय कर की जाएगी। उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here