कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घर पहुंच सेवा प्रदान करें – संभागायुक्त श्री चौधरी के निर्देश

0
18

रिपोर्ट हिमांशु दीक्षित

कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घर पहुंच सेवा प्रदान करें – संभागायुक्त श्री चौधरी के निर्देश

संभागायुक्त, आई.जी., डी.आई.जी., कलेक्टर और एस.पी. ने किया गोहलपुर और चाँदनी चौक क्षेत्र का भ्रमण

संभाग कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने आज रविवार को आईजी बीएस चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहगुणा ने संयुक्त रूप से गोहलपुर एवं चांदनी चौक कंटेनमेंट जोन के कोर एरिया का भ्रमण किया ।


संभागायुक्त ने भ्रमण के दौरान कंटेनमेंट जोन के रहवासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजें घर-घर पहुँचाकर ही दी जाये । श्री चौधरी ने लोगों से भी चर्चा की और उन्हें घरों में ही रहने और अनुशासित रहकर नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया ।

संभागायुक्त ने अधिकारियों को भी कंटेनमेंट जोन के भीतर लोगों के मूवमेंट पर सख्ती से रोकने लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने दोनों कंटेनमेंट जोन में इंटेंसिव हेल्थ सर्वे के दौरान हाई रिस्क और क्रिटिकल व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने, स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें घरों से निकालकर क्वारेंटीन सेंटर में रखने या अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करने और जरूरत पड़ने पर सेम्पल लेने के निर्देश दिये ।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर भरत यादव ने भी माइक थामकर लोगों से घरों में ही रहने और सभी एहतियात बरतने की अपील की । उन्होंने सराफा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद लोगों द्वारा बरती जा रही सख्ती के फलस्वरूप इस कंटेनमेंट जोन में पिछले कई दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। श्री यादव ने चांदनी चौक क्षेत्र के रहवासियों से भी इसी तरह का सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि इस क्षेत्र में भी कंटेनमेंट के प्रतिबंधों से उन्हें जल्दी छूट मिल सके ।
कलेक्टर ने इस मौके पर चांदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों के सहयोग से खाद्यान्न के पैकिट का वितरण का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों को भी आश्वस्त किया कि राशन के पैकिट का वितरण घर- घर पहुँचाकर किया जाएगा । इसके लिये लोगों को बाहर निकलने की जरूरत नहीं है ।
भ्रमण के दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान ने भी कंटेनमेंट क्षेत्र के भीतर नियमों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को दी । उन्होंने ड्रोन एवं सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी की व्यवस्था को भी और मजबूत बनाने के निर्देश दिये । श्री चौहान ने प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये । कंटेनमेंट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम राकेश अयाची एवं रोहित कौशल, एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी एवं प्रशांत श्रीवास्तव, सीएसपी दीपक मिश्रा भी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here