रिपोर्ट- हिमांशु दीक्षित
दर्दनाक हादसा नरसिंहपुर
5 मजदूरों की मौत
13 घायल
2 की हालत नाजुक
गम्भीर घायलों को जबलपुर रेफर किया सभी20का रेस्क्यू किया गया
रातभर देखी गई जिला अस्पताल में हलचल ASP ने की पुष्टी
कलेक्टर -पुलिस अधीक्षक -अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर
एडिशनल एस पी राजेश तिवारी जिला अस्पताल मैं मौजूद
चिकित्सको की टीम कर रही घायलों का इलाज
मुंगवानी थाने के पाठा गांव के पास आम से भरा ट्रक पलटा,
आम के ट्रक पर सवार थे 20 मजदूर,
हैदराबाद से उत्तरप्रदेश के एटा और झांसी जा रहे थे मजदूर,
ट्रक में दबकर पांच की मौत,2 गम्भीर सहित 13 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी,
एक मजदूर में कोरोना के लक्षण भी मिले,सभी के लिए गए सेम्पल,
ट्रक में भरे आमों को एहतियातन कराया गया नष्ट…