रिपोर्ट :-हिमांशु दिक्षित
आईसीएमआर लैब और डीआरडीओ ग्वालियर से आज बुधवार की शाम 138 सेम्पल्स की मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है । संक्रमित पाया गया व्यक्ति 24 बर्षीय बाबू अन्ना मोहल्ला विवेकानन्द वार्ड रानीताल का निवासी है और पूर्व में संक्रमित पाये गये नगर निगम के सफाई कर्मी राजू उत्तापति का भाई है । इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 110 हो गई है । बाबू का सेम्पल परीक्षण हेतु ग्वालियर भेजा गया था । आज बुधवार की शाम मिली 138 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से ग्वालियर से आज शाम 64 और शेष आईसीएमआर लैब से प्राप्त हुई हैं । आईसीएमआर लैब से मिली सभी सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स निगेटिव हैं ।