कलेक्टर ने किया राज्य शासन से 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न के अतिरिक्त आवंटन की मांग
CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
कलेक्टर भरत यादव ने राज्य शासन से 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न के अतिरिक्त आवंटन की मांग की है । ताकि जबलपुर नगरीय क्षेत्र के केंटेनमेंट क्षेत्र के रहवासी परिवारों को लॉकडाउन की अवधि तक शिविर लगाकर भोजन व्यवस्था हेतु कच्चे अनाज का पैकेट एवं भोजन के पैकेट का प्रदाय नियमित किया जा सके ।
कलेक्टर श्री यादव ने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय को आज पत्र भेजकर जिले को 5 हजार क्विंटल खाद्यान्न का अतिरिक्त आवंटन प्रदान करने का आग्रह किया है । इसमें 3 हजार क्विंटल चावल और दो हजार क्विंटल गेहूं की मांग शामिल है । कलेक्टर ने संचालक खाद्य को अवगत कराया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से बेघर, बेसहारा, जरूरतमंद परिवारों को जिनके पास जीविका का कोई साधन नहीं है, इन सभी को लॉकडाउन अवधि में शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है । साथ ही इन परिवारों को भोजन हेतु कच्चे अनाज के रूप में पैकेट तैयार कराये जाकर भी दिया जाना है । इसके लिए चावल एवं गेहूं की जिले को अतिरिक्त आवश्यकता होने से अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई है ।
जिले को अभी तक प्राप्त खाद्यान्न दस हजार क्विंटल में से 8 हजार 670 क्विंटल गेहूं एवं एक हजार 330 क्विंटल चावल के रूप में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में भोजन बनाकर एवं कच्चे अनाज के पैकेट बनाकर दिए जा रहे हैं ।