रिपोर्ट – शशांक सिंह ठाकुर
सिहोरा। सायलो बैग हड़गढ में सैलवारा समिति मैं 4 दिन से मैंपिक बंद चल रही है । जिस कारण 20 किलोमीटर दूर से किसान सायलो बैग हड़गढ में पहुंचकर अनायास भटक रहे हैं । 15 मार्च से सायलो बैग हड़गढ सिहोरा की सैलवारा, मझगवां,फनवानी, नन्जी समिति संयुक्त रूप से प्रशासन के द्वारा गेहूं खरीदी के लिए प्रारंभ की गई थी । वहीं किसानों का बैंक खातों में भुगतान भी आसानी से होने लगा था। परंतु 1 मई से खाद विभाग के द्वारा अचानक इन सभी संचालित समितियां में मैपिंग बदल जाने के कारण किसानों की पर्ची फंडिंग नहीं हो पा रही है । जिसके कारण दूर से आ रहे किसानों का सायलो बैग हड़गढ की खरीदी केंद्र मैं 25 किसानों का 3 हजार कुंटल गेहूं का बैंक खातों में भुगतान नहीं हो पाया है । जिससे निलेश ठाकुर ,गजेंद्र दीक्षित, गुल्ली राम तिवारी, गया भाई पटेल, नरेश कुमार पटेल, नाथूराम पटेल ,मनोज पटेल , सुखलाल पटेल, अशोक पटेल, सहित 25 किसानों ने तत्काल सॉफ्टवेयर सुधार किए जाने की मांग किया है।
क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी ने बताया कि सायलो बैग हड़गढ में संचालित समितियों पर कंप्यूटर मेंपिंक के संबंध में खाद्य विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र सॉफ्टवेयर शुरू करा दिया जाएगा।