कोरोना ब्रेकिंग :छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोरोना मरीज

0
16

रिपोर्ट- मीना विश्वकर्मा

कोरोना ब्रेकिंग :छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोरोना मरीज
जानकारी के मुताबिक रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले सभी मजदूर है ।जो दूसरे राज्यों से आये थे और सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले है ।सभी मजदूरों को क्‍वारंटाइन में रखा गया था
रायपुर: कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। सभी मरीजों की पुष्टि आरटी-पीसीआर से जांच की गई है।

बताया जा रहा है कि नए मिले 14 मरीज दुर्ग और कवर्धा इलाके से सामने आए हैं। इनमें से दुर्ग जिले के 8 और कवर्धा जिले के 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। कवर्धा में मिले मरीज महाराष्ट्र से आए हैं। दुर्ग में आनंद नगर, बोरसी और सुपेला और भिलाई इलाके से मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश में कल तक 18 हजार 881 संभावित लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। इनमें 17,963 की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। जबकि 875 की जांच जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here