जंहा एक ओर पूरे देश मे पुलिस को सम्मान की दृष्टी से देखा जा रहा है इस कोरोना काल मे एक अहम कडी हमारे जीवन को बचाने मे खडे है ना जान की परवाह ना परिवार की चिंता बस चिंता है तो जनता की जनमानस की । कोई सडक पर बच्चे को गोद मे लेकर सेवा दे रहे है कोई दिनो से घर नही गये आखिर क्या कसूर है इनका बस यही ना ये कानून के सेवक है सरकारी नुमाइंदे है ओर हमारी रक्षा सुरक्षा मे दिन रात सडकों पर खडे है सारा भारत इनका सम्मान कर रहा है ओर वंही दूसरी ओर कोई पत्थर बरसा रहा है क्यो पत्थर खाये ये सब इनको ना जाति से मतलब है ना घर्म से ये तो सबको भारत वासी समझ कर सुरक्षा कर रहे है इनका केवल एक ही उदेश्य है की कोरोना से देश ओर देशवासियो की सुरक्षा ना कोई निजी स्वारथ है इनका इससे तो आखिर जनता ऐसा दुर्व्यवहार क्यो कर रही है बडा दुख होता है जब ऐसे समय ऐसे विडीयो फोटो आते है जाहिल गंवारो की तरह लोग पत्थर फेंक रहे है सोचो अगर ये अपनी पर आ गये ओर सेवा सुरक्षा से मना कर दिया तो कोई बचाने वाला नही मिलेगा आज यमराज ओर हमारे बीच एक दिवार बन खडे है मत तोडो इस दिवार को भले कीसी जाति धर्म के हो समझो
आज जो कलकता का नजारा देखा तो गुस्सा भी आया ओर दुख भी हुआ की आखिर हम मानवता क्यो भूल गये बंगाल की मुखय मंत्री ममता देवी से निवेदन है की इतनी छूट मत दो जनता को वोट बैंक के लिए की कोई संभालने वाला ना मिला केवल ओछी राजनिती मत करो ये कोरोना है जो ना जाति देख रहा ना घर्म ना अमीर देख रहा ना गरीब लाक डाउन का पालन करवाइये बंगाल भी भारत का हिस्सा है पाकिस्तान का नही
आज जो नजारा बंगाल मे हुआ
हावड़ा के मुस्लिम बहुल टिकियापारा में आज वहां के लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए!क्या ये सही है देखिये
एकदम लॉकडाउन है ‘ममता दीदी’ के प्रदेश पश्चिम बंगाल में ?? क्या इसे लाक डाउन कहेंगे
माननीय प्रधान मंत्री महोदय गृह मंत्री जी से निवेदन है या तो बंगाल को काबू करे अन्यथा हालात बिगडेगे ऐसा नही है की वंहा ममता के चहेते ही रहते है ओर भी जनता रहती है इस कोरोना से बचाइये सभी को ओर ये जो पुलिस पर पत्थर फेके जा रहे है इनको कडी से कडी सजा दे ताकि बंगाल मे ये नजारा ओर बंगाल ही क्यो पूरे देश मे ला एड आर्डर का पालन सही तरीके से हो
# stay home
सत्यनारायण प्रधान
संभाग हैड जयपुर
गोरव रक्षक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
पुलिस एड बयूरोकेट