लॉकडाउन और सीलिंग के बावजूद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में सोमवार को एक ही दिन में 356 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 356 में से 325 तब्लीगी जमाती संक्रमित मिले हैं जिन्हें मरकज से निकालने के बाद क्वारंटीन केंद्रोंं में रखा गया था।
फरीदाबाद में 72 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि
फरीदाबाद में 72 वर्षीय एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार महिला का बेटा यूपी के ऐटा में आयोजित जमात में शामिल हुआ था और वह पहले ही संक्रमित हो चुका है।
कंटेनमेंट जोन में चल रहा सैनिटाइजेशन का काम
दिल्ली में जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वह पूरी तरह से सील हैं। इन इलाकों से न कोई आ सकता न यहां कोई जा सकता है। अब इन इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।