दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम खुशनुमा, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट

0
47

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम खुशनुमा, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

▪️राजधानी दिल्ली के तापमान में आई गिरावट

▪️दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान के कई इलाकों में आज (रविवार) बारिश होने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, मोदीनगर, इंद्रापुरम, नजीबाबाद, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, किठौर, अमरोहा, बिजनौर, हापुड़, भिवानी, रोहतक, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अनुमान जताया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.

▪️यूपी-हरियाणा के इलाकों में भी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी मौसम ने करवट ली है. IMD के अनुसार हरियाणा के गोहाना, गन्नौर, जींद, पलवल, औरंगाबाद, सोनीपत, नूंह, सोहाना, मानेसर में जबकि यूपी के मथुरा, हाथरस, नरौरा, शामली, बरूत, खुर्जा, बरसाना, नंदगांव, बुलंदशहर, मेरठ गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है.

▪️दिल्ली में पारा गिरने के साथ सर्दी की आहट
दिल्ली में 22 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आस-पास रहेगा. तापमान में अगले 8 दिनों में ठंड का अहसास होने लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here