राजस्थान में सेल्फी लेना पड़ेगा अभी भारी, हो सकती है जेल

0
15


प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन व राशन सामग्री वितरित करने से दौरान लोगों की ओर से ली जाने वाली सेल्फी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को भी सूचित कर दिया गया है।
राजस्थान में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध ।
हाइलाइट्स:

प्रदेश में सेल्फी और वीडियोग्राफी पर लगा पूरी तरह प्रतिबंध

जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित करते वक्त नहीं ले सकेंगे सेल्फी
Cm गहलोत ने कहा कि भोजन वितरण का कार्य सेवा भाव के साथ किया जाए
सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में जिला कलेक्टरों को भी दिए हैं निर्देश
जयपुर।
देश में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लिए रोटी का संघर्ष भी बड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार की ओर से जहां प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जनता भी इसे लेकर अपने- अपने तरह से प्रयास कर रही है। सरकार की इस पहल कोई भूखा ना सोएं को जनता का भी साथ मिल रहा है। लेकिन यह भी देखने में आ रहा है कि लोग सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित कर रहे हैं। लिहाजा इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अब राजस्थान के सभी जिलों में लोगों पर भोजन सामग्री वितरित करने के दौरान सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here