आमजन की राहत के लिए प्रशासन का एक और कदम

0
23

’’सिटी स्टोर’’ एंड्रॉयड मोबाइल एप्प की गई लांच
फल-सब्जी की होम डिलीवरी हेतु ऑर्डर दे सकते हैं एप्प पर

भीलवाड़ा, 14 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए एक और महत्वपूर्ण  कदम  उठाते हुए
जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने ष्सिटी स्टोरष् एंड्रॉयड मोबाइल एप्प लांच की। इस एप्प को डाऊनलोड कर कोई भी फल-सब्जी की होम डिलीवरी हेतु ऑर्डर दे सकते हैं।
एप्प पर पैकेज के अनुसार फल-सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है।  कोई भी अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना  पैकेज चुन सकते हैं।
एप्पर से आर्डर करने पर कृषि उपज मंडी द्वारा 24 से 36 घण्टे में होम डिलीवरी की जाएगी। होम डिलीवरी के समय उपभोक्ता को भुगतान करना होगा।
वर्चुअल इंफोसिस्टम्स के नलिन शर्मा ने यह एप्प बनाई है। जिला कलेक्टर ने आमजन से इस एप्प का लाभ लेने व घरों में सुरक्षित रहने को कहा गया है।
ये हैं पैकेज
जिला कलक्टर ने बताया कि सब्जियों के तीन पैकेज बनाये गए हैं। 100 रुपये के पैकेज में एक-एक किलोग्राम मिर्ची, टमाटर, आलू व प्याज होंगे। 100 रुपये के ही दूसरे पैकेज में आधा किलो लहसुन, आधा किलो नींबू व पाव अदरक मिलेगा। 200 रुपये के तीसरे पैकेज में एक- एक किलोग्राम लौकी, भिंडी, तुरई, बैंगन, ग्वारफली, खीरा, टमाटर होंगे। फलों के 200 रुपये के पैकेज में केला, अनार संतरा प्रत्येक एक किलो व पपीता, खरबूझ एक-एक नग वहीं 300 रुपये के पैकेज में आम, सेव, अनार, संतरा प्रत्येक एक किलो व 1 नग तरबूझ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here