ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र मिलेंगे निःशुल्क

0
13

 जयपुर/अजमेर, 13 अप्रेल। जिले के र्आथिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसान फसल कटाईथ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को कम्पनी को मैसेज भेजना होगा। 

     कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि किसान मुफ्त में किराए की टैफ़े (मैसी और आयशर) ट्रैक्टर योजना का लाभ उठाने के लिए 9282222885 पर संदेश (एसएमएस) के माध्यम  से जेफार्म सर्विसेज से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर काश्तकार पहले से जेफार्म सर्विस  में पंजीकृत हैं और किराए पर टै्रक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर लगाना चाहते हैं तो अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े अक्षरों में ए लिखकर एसएमएस करें। इसी प्रकार  अगर जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत किसान नहीं हैं तो अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े अक्षरों में बी लिखकर कंपनी के नंबर पर एसएमएस करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here