कोरोना: घर का बना मास्क पहनकर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

0
25


(रिपोर्ट- अभिनव कंसल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने होम मेड मास्क पहना.
देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में अब तक 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिसमें पीएम मोदी मास्क पहने नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने मास्क पहना हुआ था. पीएम मोदी ने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे.
पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें बार-बार ये कहा जा रहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. पीएम मोदी और बीजेपी के वाराणसी जिलाध्यक्ष के बीच फोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी ने कहा था कि गमछे का इस्तेमाल मास्क के रूप में किया जा सकता है.

इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है. साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए हर वक्त उपलब्ध हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में लॉकडाउन के बाद भी इजाफा देखने को मिला है. देश में अब तक कोरोना वायरस के मरीज 7 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं 239 लोगों को अब तक कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here