रिपोर्ट :- मुकेश हसीजा
रायपुर:-राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप,कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने।परिजनों को सौपा जाएगा शव
रायपुर:-राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में दो मरीजों की मौत से मचा हड़कंप,कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आई सामने।परिजनों को सौपा जाएगा शव
रायपुर:-राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने आए दो मरीजों की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया कोरोना के लक्षण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों की सैंपल जांच के लिए भेजा था। दोनों मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मेकाहारा,अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक नितिन जैन ने बताया कि गुरुवार को दो मरीजों की मौत हुई है, जिनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल जाँच के लिए एम्स भेजा गया था, जहां से कोरोना सैंपल रिपोर्ट आज निगेटिव आई है, अब दोनों के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पाटन के 65 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ, बुखार और फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसकी गुरुवार सुबह 9 बजे के आस-पास इलाज के दौरान मौत हो गई. वही नगरी के 81 वर्षीय बुजुर्ग को फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी भी सुबह 6 बजे के आसपास मौत हो गई थी. दोनों व्यक्ति की कोरोना जांच में सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।