भीलवाड़ा, 8 अप्रैल/ विशेष अपवादिक परिस्थितियां, जैसे गंभीर बीमार व्यक्ति को उपखंड अथवा जिले से बाहर आवागमन की अनुमति अब उपखंड अधिकारी अपने स्वविवेक से दे सकेंगे।
जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने गंभीर बीमार व्यक्तियों को उपखंड, जिले से आवागमन की अनुमति हेतु अनुशंसा, प्रस्ताव भिजवाने एवं पास जारी कर लौटाए जाने में समय लगने की संभावना के कारण तथा ऐसे व्यक्तियों के जीवन रक्षा पर संकट उत्पन्न होने को ध्यान में रखते हुए उपखंड अधिकारियों को अनुमति प्रदान की है ।
पूर्व में न्यायोचित एवं उचित कारण स्पष्ट करने पर तथा आवश्यक समझे जाने पर, उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा अपनी अनुशंसा सहित निर्धारित प्रारूप में पास जारी करने हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को भिजवाए जाने थे।
जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्रा में स्थापित चेकपोस्ट पर नियुक्त अधिकारियों, कार्मिकों को भी तदनुसार यथोचित निर्देश प्रसारित करने के निर्देश प्रदान किए हैं ताकि किसी व्यक्ति की जीवन रक्षा पर प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।




