सावन माह में पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा-अर्चना

0
30

सावन माह में पार्थिव शिवलिंग की होगी पूजा-अर्चना पूरे महिने होगा रामचरित मानस पाठ

गौरव रक्षक/पवनेश शर्मा

भीलवाड़ा, 14 जुलाई। शिव सेवा समिति, सुभाष नगर द्वारा बड़ी पुलिया स्थित शिव मंदिर पर पूरे सावन माह में पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना होगी। इसके लिए शिव मंदिर में बिल्वपत्र के पेड़ के नीचे पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की गई है। शिवलिंग के समक्ष ही पूरे सावन माह रामचरितमानस का पाठ भी किया जाएगा।।


शिव सेवा समिति के अनिल जैन ने बताया कि मिट्टी, जल, भस्म, चन्दन, शहद, गाय का गोबर तथा गाय के दूध आदि को मिश्रित करके पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया है। पार्थिव शिवलिंग के पूजन से जन्म -जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। अपार शिव कृपा की प्राप्ति होती है। सावन में शिव भक्ति विशेष महत्व रखती है।
शिव महापुराण के अनुसार गृह लक्ष्मी द्वारा की गई पार्थिव शिवलिंग की पूजा अकाल मृत्यु को भी टालती है। भगवान श्रीराम ने भी रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना की थी।
पूरे सावन माह में शिव सेवा समिति द्वारा विभिन्न प्रकार से शिवाभिषेक तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जाएंगे। श्रद्धालुओं को पार्थिव शिवलिंग के जलाभिषेक का पुण्यलाभ प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here