*पुलिस कंट्रोल रूम में डॉक्टरों एवं पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में किया गया ट्रायल*
आज पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम कोरोना फाइटर गठित की गई जिन्हें इसकी विशेष ड्रिल करवाई गई है।टीम में रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्र, सूबेदार हृदय कुशराम, उप निरीक्षक कपूर त्रिपाठी उप निरीक्षक आशीष धुर्वे के नेतृत्व में 4 टीम बनाई गई है। दो वाहन प्रदान किए गए हैं।यह टीम ऑपरेशन के बाद पुलिस लाइन में आइसोलेशन में रहेंगे। इनकी ड्रिल का डिटेल एस ओ पी के साथ बनाया गया है।ऑपरेशन के बाद विक्टिम के घर सील करना एवं साइबर टीम की मदद से और विक्टिम से स्टेटमेंट के हिसाब से उनके पूरे कांटेक्ट को आइसोलेट करने का काम भी यह टीम करेगी।इनका कार्य शहर में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाएगा तो कोरोना फाइटर टीम मेडिकल टीम की मदद कोरोना पॉजिटिव को ले जाने और ले आने में करेगी।कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेशन में रखने पर यह टीम उसे गार्ड करेगी। फोटो में प्रदर्शित विशेष मेडिकल किट दिया गया है। इस मेडिकल किट को डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में आज ट्रायल किया गया। टीम का मुख्य कार्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति को आइसोलेट करना एवं उसके परिजनों को आईडेंटिफाई करना होगा।करोना पॉजिटिव व्यक्ति जिन जिन व्यक्तियों के संपर्क में आया होगा उन्हें मेडिकल टीम के साथ आइसोलेशन के लिए अस्पताल में ले आना होगा।
रिपोर्ट
रवि प्रताप सिंह
सतना