मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा राजस्थान दिनांक 28 3 2020 को की गई कार्रवाई  की पूर्ण  रिपोर्ट

0
13
*
सर्वे शहर में आज दिनांक 28 तीन 2020 को भीलवाड़ा शहर में कुल 112 टीमें बनाकर 67 का सर्वे किया गया जिसमें 288 47 सदस्यों की स्क्रीन की गई जिसमें से सामान्य  सर्दी के 54 रोगी पाए गए सर्वे में विदेश से आया कोई नागरिक नहीं मिला अब तक कुल 2200 टीमों द्वारा 145777 घरों का सर्वे कर 722134 सदस्यों का सर्वे किया गया जिसमें से 3846 आई एल आई के रोगी चिन्हित कर गाइडलाइन कार्यवाही की गई सर्वे (ग्रामीण क्षेत्र सर्वे) दिनांक 27 /3 /2020 को ग्रामीण क्षेत्र में हाउस टू हाउस एक्टिव सर्विलेंस 1920 टीमो द्वारा 26538 घरो का सर्वे कर 148374 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई जिसके 835 आईएलआई के रोगी चिन्हित किये गए ।
*सैंपल*- आज दिनांक 28/03/2020 को 99(110 भेजे गए) सैंपल लिए गए अब तक सैंपल 1025 लिए गए। सैंपल कलेक्शन 24×7 किये जा रहे है।
*आइसोलेशन वार्ड*- आज दिनांक 28/03/2020 को चार मरीज भर्ती हुए एवम कुल 48 मरीज़ है।
*डीसईन्फेक्शन*- क्वारेंटाईन सेन्टर-13 में कुल 693 कमरो एवम मरीज़ों के परिवारजन कॉन्टेक्स के यह टीम द्वारा 42 घरो पर  हाइपोक्लोराइट सोलुशन का  छिड़काव किया गया आइसोलेशन वार्ड एवं सार्वजनिक क्षेत्रों पर किया गया
*ओपीडी स्क्रीनिंग*-  आज दिनांक 28/03/2020 को चिकित्सालय में ओपीडी की स्क्रीनिंग के अंतर्गत 1145 स्क्रीनिंग की गई जिनमे आईएलआई के 419 मरीज़ों का उपचार किया गया।
*चेक पोस्ट स्क्रीनिंग*-  भीलवाड़ा जिला अंतर्गत कुल 15 चेक पोस्ट पर दिनांक 23/03/2020 से 27/03/2020 तक कुल 6813 लोगो को स्क्रीनिंग की गई।
*आरआरटी टीम*- भीलवाड़ा  आरआरटी द्वारा तीन संदिग्ध मरीज़ों/कांटेक्ट स्क्रीनिंग की। इनके कांटेक्ट में आये 26 लोगो को स्क्रीन्ड कर होम  क्वॉरेंटाइन कर पाबंद किया गया।
*क्वॉरेंटाइन*- जिले में कुल 660 संदिग्धों को भर्ती किया गया।
क्वॉरेंटाइन सेन्टर:-
1 प्राज्ञ भवन
2 ग्लोरिया इन रिसोर्ट
3 अलास्का रिसोर्ट
4 श्रीलोक रिसोर्ट
5 पाम रिसोर्ट
6 गुलाब बाघ होटल
7 आशिक रिसोर्ट
8 उत्सव रिसोर्ट
9 सोना रिसोर्ट
10 अमित पैलेस
11 होटल रडीएन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here