*पुलिस कंट्रोल रूम सतना, में जिला पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा व्यवस्था,कानून व्यवस्था को लेकर बैठक सम्पन्न*

0
12

*शहर में सबसे ज्यादा लॉक डाउन के उल्लंघन के चिन्हित तीन स्थानों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों,जनप्रमूखो,समाजसेवियों को बुलाकर दी गई समझाइश,उल्लंघन होने पर कड़ी कार्यवाही की दी गई चेतावनी*

*थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नजीराबाद,थाना कोलगवा क्षेत्र स्थित सिंधी कैंप एवं थाना सिविल लाइन स्थित गढ़िया टोला के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की बुलाई गई बैठक*

*सिन्धी कैम्प,नज़ीराबाद,गढ़िया टोला इलाके समस्या ग्रस्त इलाके माने गए है।पुलिस अधीक्षक ने इस मुद्दे पर उपरोक्त क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की ली बैठक*

*धारा 144 के प्रभावी क्रियान्वयन में हो रही परेशानियों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने तीनों क्षेत्रों के समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों को दिए निर्देश,वालेंटियर की बनाई गई टोली*

*बैठक में उपस्थित रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना गौतम सोलंकी सीएसपी विजय प्रताप सिंह,शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारी एवं उपरोक्त क्षेत्रों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक*

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रियाज इकबाल के द्वारा आज दिनांक 28/03/2020 को पुलिस कंट्रोल रूम थाना कोतवाली परिसर में क्रमशः थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित नजीराबाद थाना कोलगांव क्षेत्र स्थित सिंधी कैंप तथा थाना सिविल लाइन स्थित गढ़िया टोला के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की बैठक बुलाई गई।डायल हंड्रेड एवं कोरोना कंट्रोल रूम में धारा 144 एवं लॉक डाउन के उल्लंघन से संबंधित सबसे ज्यादा शिकायतें नजीराबाद,सिंधी कैंप एवं गढ़िया टोला इन तीनों क्षेत्रों से प्राप्त हो रही है।इस गंभीर परिस्थिति में जबकि पूरे विश्व सहित भारत में हाहाकार मचा हुआ है।शासन प्रशासन पुरजोर प्रयास लगाकर कार्यवाही कर रहे है,इन क्षेत्रों के युवा वर्ग बाइक में घूम रहे है,बुजुर्ग लोग बाहर इकट्ठा बैठते हैं।कई बार बताने पर भी यहां स्थित दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है हमेशा भीड़ की स्थिति बनी रहती है।सबसे ज्यादा शिकायतें इन तीनों क्षेत्रों से ही आ रही थी अतः पुलिस अधीक्षक महोदय ने इन तीनों क्षेत्रों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों को बुलाकर कोरोना महामारी संकट की गंभीरता के बारे में बताया।विश्व में चीन से प्रारंभ होकर इटली स्पेन फ्रांस ईरान अमेरिका के साथ ही भारत के कई राज्यों और अब तो मध्यप्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में इसके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है अगर समय रहते ऐतिहात नहीं बरती गई तो हम संकट में जा सकते हैं,इस बारे में सभी को अवगत कराया गया।
प्रत्येक थाना क्षेत्र से 10-10 वालंटियर को चुना गया है हर गली में 2-2 वालंटियर पुलिस के साथ सुनिश्चित करेंगे की भविष्य में ऐसी स्थिति नहीं आए।इसके अलावा तीनों क्षेत्रों में 4-4 पुलिस पॉइंट बनाने का निर्णय भी लिया गया है।कोई भी उल्लंघन होने पर अपराध दर्ज कर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।पुलिस के दो सीसीटीवी सर्विलेंस वाहनों को इन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा,सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और जो भी उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे भले वह भाग ही जाएं उनके वीडियो और फोटोस के आधार पर कायमी कर, गिरफ्तार करके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवं वीडियो फुटेज या फोटोस के आधार पर संबंधित के वाहन को भी जप्त कर लिया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि स्वयं इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर कार्यवाही करें।

*बैठक बुलाने का महत्वपूर्ण कारण इन क्षेत्रों के लोगों को उनके क्षेत्रों के लोगो (बैठक में उपस्थित वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों,समाजसेवियो) के माध्यम से समझाया जा सके जिससे इन लोगों की वजह से शहर के अन्य लोगों पर महामारी का प्रभाव ना पड़े।*

*अगले तीन-चार दिनों में फिर से रिव्यू करेंगे कि सबसे ज्यादा शिकायतें किन क्षेत्रों से आ रही है उन क्षेत्रों के भी वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों,समाजसेवियों को बुलाकर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।पुलिस लगातार लॉक डाउन एवं धारा 144 के उल्लंघन पर निगाह बनाए हुए है,कहां से ज्यादा शिकायतें आ रही कहां से ज्यादा उल्लंघन हो रहे हैं।इन क्षेत्रों को टारगेट कर पुलिस एफ आई आर दर्ज कर सख्ती से कार्यवाही करेगी।*

*साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों का सहयोग मांगा है,शहर की जनता की सुरक्षा के लिए सभी लॉक डाउन का पालन करें।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here