एक ओर जहां सारा देश कोरॉना जैसी महामारी से जूझ रहा है और देश प्रदेश की नेता, मंत्री,पुलिस, डॉक्टर, मीडिया, इस स्थिति को लेकर बेहद गंभीर है, और इस समस्या से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं, एक नजर डालें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना जिला ग्वालियर में। जहां लोगों को नहीं मिल रही है कोरोना जैसी गंभीर समस्याओं की राहत सामग्री, यहां सेनिटाइजर, हैड वॉश, ग्लप्स, N95 मास्कस, इस्प्रिट,आईसो लेशन, किड ,कोरोना चेक मशीन, थर्मल गन कुछ भी उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर प्रसाशन भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हमारे सभागीय ब्यूरो रहीश खान ने मौके बारदात पर जाकर पता किया तो सुबह 9 बजे तक कोई डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं थे। मरीजों की लाईन लग रही थी। जहां उन्हें कोरोना से संबंधित कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं मिली। लोग बाहर से भी आ रहे है। उनका चैकअप कैसे और कहां कराया जाए? क्या ऐसे ही लोगों को मौत के मुह में छोड दिया जाएगा? या फिर जब लोगों को कौरोना जैसी भयंकर बीमारियों के चपेट में आने का इंतजार किया जाएगा?
हम दो बार सीएमएचओ कार्यालय लिखित में सूचना दे चुके वहां से कोई जवाब नहीं मिलता, ना ही हमको कोई सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है
सुरेन्द्र सिंह राजपूत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोहना