भीलवाड़ा बांगड़ अस्पताल के दो कार्मिको सहित तीन संदिग्ध और आए सामने आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती 1075 टीमो ने अब तक 69785 घरों का सर्वे कर लगभग 35000 सदस्यों की स्क्रीनिंग ” 2560 को माना आई एल आई के रोगी” किया होम आइसोलेशन अब तक 263 सैंपल सोमवार को 124 और सैंपल भेजे 13 अब तक पाए गये कोरोना संक्रमित के रक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित इनके संपर्क क में आए 137 के लिए सैंपल 144 को किया गया कवारेटाइन। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में पूरा शहर कर्फ्यू में कैद होकर खामोश है ‘कोराना में शहरवासी भी अब प्रशासन को पूरा समर्थन दे रहे हैं शहर की मुख्य सड़को के साथ गली मोहल्ले सभी वीरान नजर आ रहे हैं जानकारी के अनुसार सोमवार को 3 और संदिग्ध नजर आए जिनमें दो संदिग्ध बांगड़ हॉस्पिटल में कार्मिक हैं यह तीनों ही संदिग्ध ग्रामीण क्षेत्र के हैं जिससे प्रशासन ने उक्त तीनों संदिग्ध युवकों के गांव में भी कर्फ्यू लगा दिया उधर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब तक जिले भर में 69785 घरों का सर्वे कर 349737 सदस्यों का स्क्रीन किया गया इनमें से 2507 सदस्यों को चिन्हित करते हुए उन्हें विभाग द्वारा 124 और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें जिले में अब तक 13 रनों से संक्रमित पाए गए हैं वहीं इनके संपर्क में आए 137 लोगों के सैंपल लिए गए 144 का कवारेटाइन किया गया । कोरोना के कहर को देखते हुए हुए 4 दिन से नर्सिंग कर्मी वह डॉक्टर नहीं गए इनके खाने-पीने व भोजन की व्यवस्था भी अस्पताल के छात्रावास में कर रखी है है ।

बृजेश शर्मा गौरव रक्षक पुलिस ब्यूरोक्रेट्स न्यूज़ भीलवाड़ा





