Tanhaji Box Office Collection Day 13: विजय पथ की ओर बढ़ते अजय देवगन, ‘तानाजी’ का अगला पड़ाव 200 करोड़

0
24

तानाजी- द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफ़िस पर भी किसी वॉरियर की तरह अपना दम दिखाते हुए आगे बढ़ रही है। रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में भी फ़िल्म ने अपनी पकड़ बनाकर रखी है। पहले हफ़्ते के मुक़ाबले कलेक्शंस में गिरावट आयी है, मगर शुरुआती रफ़्तार ने तानाजी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, जिसके चलते फ़िल्म डबल सेंचुरी की दावेदार बन गयी है।

ट्रेड जानकारों के मुताबिक, बुधवार को रिलीज़ के 13वें दिन फ़िल्म ने 7.09 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके साथ 13 दिनों का नेट कलेक्शन 190.43 करोड़ हो गया है, यानि 200 करोड़ के पड़ाव से सिर्फ़ 9.57 करोड़ दूर। फ़िल्म शुक्रवार को यह पड़ाव पार कर लेगी। तानाजी- द अनसंग वॉरियर बेहतरीन निर्देशन, अदाकारी और भावनाओं से भरी कहानी का सफल मिश्रण है, जिसके चलते फ़िल्म क्रिटिक्स और दर्शकों के दिल में समान रूप से उतरी। 3 डी में होने की वजह से तानाजी दर्शकों के लिए दर्शनीय फ़िल्म बनी, जिसका असर बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस पर भी दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here