रोहित शर्मा समेत मुंबई के 5 खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन-कौन है शामिल

0
50

मंगलवार की रात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें से 5 खिलाड़ी मुंबई के रहने वाले हैं। इनमें एक नाम रोहित शर्मा का भी शामिल है जो टीम इंडिया के शॉर्ट फॉर्मेट के उपकप्तान है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए मुंबई के जिन 5 Mumboys को टीम में शामिल किया गया है, उनमें उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ, मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर शिवम दुबे और मीडियम पेस गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है। यही वो 5 खिलाड़ी हैं जो मुंबई के लिए खेलते हैं। हालांकि, IPL में सभी अलग-अलग टीम से खेलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here