इस डिजिटल दुनिया में अपने सभी अकाउंट्स के पासवार्ड याद रख पाना एक बड़ा कठिन कार्य है। वहीं, कई वेबसाइट्स जटिल पासवर्ड मांगती हैं, जिन्हें याद रखना और भी कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पासवर्ड को कहीं लिखकर रखते हैं, तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। ग्राहकों की इस समस्या को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिए ओटीपी आधारित लॉग इन सिस्टम लॉन्च किया है। इससे अब ग्राहकों को अपने इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
आईसीआईसीआई बैंक की इस सुविधा से ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ डेबिट कार्ड के पिन नंबर का उपयोग करके अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन कर सकेगें। इस तरह खाते को लॉग इन करने के लिए ग्राहकों को अब पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।