प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने शुक्रवार को कहा कि ‘पांचवीं पीढ़ी के राजवंशी’ राहुल गांधी का मेहनतकश नरेंद्र मोदी के रहते राजनीति में कोई भविष्य नहीं है। केरल ने कांग्रेस नेता राहुल को संसद में भेजकर विनाशकारी काम किया है।
गुहा ने कहा कि आजादी के दौरान ‘महान पार्टी’ रही कांग्रेस अब ‘दयनीय पारिवारिक कंपनी’ बन चुकी है। हिंदुत्व और अंधराष्ट्रवाद के विकास का यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है। केरल लिटरेचर फेस्टिवल (केएलएफ) के दूसरे दिन ‘देशभक्ति बनाम अंधराष्ट्रीयता’ विषय पर विचार रखते हुए गुहा ने कहा कि ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं। वह अच्छे और संस्कारी हैं, लेकिन, युवा भारत पांचवीं पीढ़ी का राजवंशी नहीं चाहता। अगर आप लोग वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दोबारा राहुल गांधी को चुनते हैं तो इसके जरिये आप नरेंद्र मोदी को लाभ पहुंचाते हैं।’