भीलवाड़ा की पावनधरा पर कल पहली बार पधारेंगे बागेश्वरधाम सरकार,स्वागत के लिए आतुर भीलवाड़ावासी

0
254

भीलवाड़ा की पावनधरा पर कल पहली बार पधारेंगे बागेश्वरधाम सरकार,स्वागत के लिए आतुर भीलवाड़ावासी
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक भव्य कलश शोभायात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय

हनुमन्त कथा के भव्य विशाल आयोजन के लिए लिए पूरी हुई तैयारियां

भीलवाड़ा, 5 नवम्बर। विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर पहली बार बुधवार सुबह पहुंचेगे। उनके मुखारबिंद से छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में बुधवार से 10 नवम्बर तक तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर श्री हनुमन्त कथा का भव्य आयोजन हो रहा है। इसके लिए आयोजन समिति द्वारा अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल, संरक्षक प्रकाश छाबड़ा एवं संयोजक आशीष पोरवाल के नेतृत्व में बुधवार शाम तक सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। आयोजन के तहत 8 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। भीलवाड़ा में पहली बार हो रहे इस विशाल धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे जिले में ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल बन चुका है ओर हर कोई भक्त बागेश्वरधाम सरकार के दर्शन पाने के लिए आतुर नजर आ रहा है।

आयोजन की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम हनुमानजी महाराज के जयकारों की गूंज के बीच दादीधाम मंदिर से कथास्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में निकाली गई इस शोभायात्रा में आयोजन की महिला प्रमुख मंजू पोखरना के नेतृत्व में 2100 मंगल कलश सिर पर धारण किए मातृशक्ति उत्साह से शामिल हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे दुर्गाशक्ति के रूप में घोड़े पर महिलाएं सवार थी। बग्गियों में हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसरामजी महाराज, लालबाबा श्यामदास, हाथीभाटा आश्रम के महन्त संतदास महाराज

, गोपालद्वारा सांगानेर के महन्त गोपालदास महाराज आदि संत महात्मा सवार थे। शोभायात्रा को भव्यता व गरिमा प्रदान करने के लिए चुनरी पहने हुए हजारों महिलाएं सिर पर कलश धारण करके चल रही थी। शोभायात्रा के तेजसिंह सर्किल होते हुए कथास्थल पहुंचने पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल, संरक्षक प्रकाश छाबड़ा, संयोजक आशीष पोरवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कलश शोभायात्रा को सफल बनाने में अर्चना सोनी, ममता शर्मा, दीपिका पाटनी, रेखा शर्मा, संतोष जागेटिया, बबिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, कविता लाटा, सुमन अजमेरा, नीलम शेखावत, भारती बाहेती, निशा सोनी, लीला राठी, आशा चौधरी के साथ गोपीदादा ओमप्रकाश बच्छ, लोकेश व्यास, मुकेश शर्मा, तरूण जैन आदि का सहयोग रहा।

कथास्थल पर लाखों श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां पूरी

श्री हनुमन्त कथा श्रवण कराने के लिए बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार सुबह हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर उतरेंगे। उनका आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। आयोजन समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों एवं विशेषकर छोटी हरणी के निवासियों के सहयोग से व्यापक तैयारियां की गई है। कथा स्थल पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुजन बैठ सके इसकी व्यवस्था की गई है। करीब पौने दो लाख वर्ग फीट का विशाल डोम लगाया गया है। इसके साथ पांडाल में 40 से अधिक विशाल एलईडी भी लगाई गई है। कथा समिति द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री दीयाकुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आदि को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी एवं नगर निगम महापौर राकेश पाठक सम्मानित अतिथि होंगे। आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस के स्तर पर भी पूरा सहयोग मिल रहा है। विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन भी इस आयोजन के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है। आयोजन समिति के संरक्षक त्रिलोकचंद छाबड़ा, महावीरसिंह चौधरी,कैलाशचन्द्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, सम्पतराज चपलोत, महासचिव श्यामसुंदर नौलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, उपाध्यक्ष कैलाशचन्द्र योगेश लड्ढा, चितवन व्यास, नवनीत सोमानी, राधेश्याम बहेड़िया, बनवारीलाल मुरारका, दिनेश नौलखा, मुकेश खण्डेलवाल, दिनेश बाहेती, सचिव हेमेन्द्र शर्मा, सहसचिव राजेन्द्र कचोलिया, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट, सचिन काबरा, राजकमल अजमेरा, धर्मराज खण्डेलवाल, कांतिलाल जैन, उज्जवल जैन समिति के कई पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है।

हर दिशा में होंगी वाहन पार्किंग व आवागमन की व्यवस्था

भीलवाड़ा व अन्य स्थानों से बागेश्वरधामजी महाराज के दर्शन व कथा श्रवण के लिए आने वालों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए है। अलग-अलग दिशाओं से मार्ग तय किए गए है ताकि आगमन ओर निकलने में कोई परेशानी नहीं आए। वाहनों की पार्किंग की भी कथास्थल से जुड़े मार्गो पर पूरी व्यवस्था की गई है। कथा में आमजन ओवरब्रिज की तरफ से, हनुमानजी के मंदिर, हरिशेवा की जमीन, समेलिया फाटक व टेकरी के बालाजी मंदिर के पहले के गेट से प्रवेश कर सकेेगे। इसी तरह शहर से आने वालों के लिए श्रीनाथपुरम, 100 फीट रोड तथा सेवा सदन स्कूल का खेल मैदान पर पार्किंग होंगी। हरणी महादेव या मंगरोप की ओर से आने वालों के लिए पंचवटी में पार्किंग रहेगी। चित्तौड़ रोड व समेलिया फाटक से आने वालों के लिए फाटक के पास करीब 25 बीघा भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या व परेशानी नहीं आए इसके लिए कथास्थल व प्रमुख मार्गो पर पेयजल आदि सुविधाओं का भी प्रबंध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here