आगामी मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण रूप से आयोजित करने हेतु भीलवाडा पुलिस द्वारा मोहर्रम लाईसेंस धारकों व वॉलेन्टियर के साथ बैठक का किया गया आयोजन

0
157

आगामी मोहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण रूप से आयोजित करने हेतु भीलवाडा पुलिस द्वारा मोहर्रम लाईसेंस धारकों व वॉलेन्टियर के साथ बैठक का किया गया आयोजन

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/13 जुलाई

आज भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सभागार में आगामी मोहरम पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई ताकि शांति पूर्ण तरीके से मोहरम मनाया जा सके ।
लाइसेन्स में वर्णित प्रावधानों एवं जुलूस के मार्ग को लेकर की गई चर्चा।
शहर मे मोहर्रम के दौरान 10 ड्रोन व 200 सीसीटीवी कैमरो द्वारा अभय कमाण्ड से निगरानी। माहेर्रम पर्व के मध्यनजर शहर भीलवाडा में ताजिये कि निर्धारित रूठ पर पुलिस द्वारा प्लैग मार्च किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा राजन दुष्यंत, आईपीएस द्वारा जिला मुख्यालय पर आगामी मोहर्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्विमल सिंह व वृत्ताधिकारी शहर अशोक जोशी वृत्ताधिकारी सदर श्यामसुन्दर विश्नोई, तथा थानाधिकारी कोतवाली, भीमगंज, प्रतापनगर, सुभाषनगर ने आगामी मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्ण रूप से आयोजित करने हेतु दिनांक 13.07.2024 को मोहर्रम लाईसेंस धारकों व वॉलेन्टियर के साथ आयोजित बैठक मे भाग लिया तथा माहेर्रम पर्व के मध्यनजर शहर भीलवाडा में ताजिये कि निर्धारित रूठ पर पुलिस द्वारा प्लैग मार्च किया गया।

बैठक में हुई चर्चा:-

1.मोहर्रम के लाईसेंस धारको को लाईसेंस मे दिये हुऐ निर्धारित रूट व दिये हुऐ
समयानुसार चलने के लिऐ अवगत कराया।
2.अखाडो के साथ आग के गोले नही चलाने हेतु पाबन्द किया गया।
3.मोहर्रम के साथ किसी भी प्रकार के हथियार, लोहे के सरिया, पाईप, बैसबॉल के
डण्डे आदि नही रखने के लिए लाईसेंस धारको को पाबन्द किया गया।
4.मोहर्रम के रूट के अनुसार मोहर्रम की लम्बाई, चौडाई व उंचाई रखने हेतु पाबन्द
किया गया।
5.लाईसेंस धारकों ने प्रत्येक मोहर्रम के साथ 10-10 कार्यक्रर्ता रखने पर सहमति दी
जिनके नाम व मोबाईल नम्बर की सूची सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो को उपलब्ध
कराई जायेगी।
6.समस्त मोहर्रम लाईसेंस धारको की समस्या सुनी गई समस्या का निराकरण हेतु
संबंधित विभागों को अवगत कराकर समस्याओं का निराकरण समय पूर्व किया जायेगा।
7. ताजियें के लाईसेंस की शर्तो के उल्लघंन पर लाईसेंस निरस्थीकरण / विधिक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here