शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी की 865.14 लाख रुपए की प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति..

0
115

शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने जारी की 865.14 लाख रुपए की प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति..

प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति पश्चात शहर के विकास कार्यों को मिलेगी गति

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा, 19 जून।

जिले में आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के तुरंत बाद से ही शहरी विकास तथा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक्शन मोड में कार्य किया जा रहा है। नगर विकास न्यास की आयोजित बैठकों में लिए गए शहरी विकास के कामों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता द्वारा शहर के विभिन्न पार्को, सर्किलों, डिवाईडरों सड़को आदि कार्यों के विकास कार्यों के लिए 865.14 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

अब यूआईटी की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप शहर में एक मॉडल पार्क का निर्माण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 04 पार्को तथा 05 सर्किलों का विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। इसके अतिरिक्त न्यास के योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन डालने तथा विभिन्न सडको पर पेच रिपेयर के कार्य के लिए स्वीकृति निम्नानुसार जारी की गई है।

क्र.सं. कार्य का नाम राशि योग
1 पेच रिपेयर कार्य उपखण्ड प्रथम जोन प्रथम 50.00

325.00
2 पेच रिपेयर कार्य उपखण्ड द्वितीय जोन प्रथम 50.00
3 पेच रिपेयर कार्य जोन द्वितीय 75.00
4 पेच रिपेयर कार्य जोन तृतीय 75.00
5 पेच रिपेयर कार्य जोन चतुर्थ 75.00

6 बापूनगर योजना में नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00 134.95
7 आजाद नगर योजना में नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00
8 जोन नं. 02 में नाली एवं क्रॉसिंग निर्माण का कार्य (वार्षिक अनुबंध) 15.00
9 जोन नं. 03 में नाली एवं क्रॉसिंग निर्माण का कार्य (वार्षिक अनुबंध) 15.00
10 आर.सी.व्यास सेक्टर 07 से 12 तक नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00
11 आर.सी.व्यास सेक्टर 01 से 06 तक नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00
12 विजय सिंह पथिक नगर विस्तार में नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00
13 सुखाडिया नगर में नाली निर्माण का कार्य (ए.आर.सी.) 15.00
14 जोन चतुर्थ के योजना क्षेत्र में नाली एवं क्रॉसिंग का निर्माण कार्य (वार्षिक अनुबंध) 14.95

15 न्यास के पूर्वी योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य (वार्षिक अनुबंध) 25.00 50.00
16 न्यास के पश्चिमी योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य (वार्षिक अनुबंध) 25.00

17 न्यास के योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में गार्डनों व सर्किलों में लगी एल.ई.डी. लाईटे एवं टयूबवेलो का रखरखाव का कार्य (वार्षिक अनुबंध) 17.83 25.77
18 स्मृतिवन में कच्चे ट्रेक पर लेटेराईट रोप मिनरल बिछाने एवं अन्य आवश्यक सिविल कार्य 7.94

19 आचार्य विद्यासागर सर्किल को विकसित करने का कार्य (02 वर्ष रखरखाव एवं सुरक्षा सहित) 41.80 98.41
20 आचार्य महाप्रज्ञा सर्किल की रिपेयरिंग एवं हॉर्टिकल्चर का कार्य (02 वर्ष तक रखरखाव का कार्य सुरक्षा सहित) 21.49
21 अग्रसेन सर्किल में विभिन्न मरम्मत एवं हॉर्टिकल्चर का कार्य (02 वर्ष तक रखरखाव सहित) 10.31
22 श्रीनाथ सर्किल में विभिन्न मरम्मत एवं हॉर्टिकल्चर का कार्य (02 वर्ष तक रखरखाव सहित) 14.75
23 देवनारायण सर्किल की रिपेयर एवं हॉर्टिकल्चर का कार्य (02 वर्ष रखरखाव एवं सुरक्षा सहित) 10.06

24 शिवाजी गार्डन में सिन्थेटिक ट्रेक बनाने का कार्य 26.50 116.49
25 जी.एस.टी. ऑफिस के सामने ईको फेण्डली मॉडल पार्क का विकास कार्य (02 वर्ष रखरखाव एवं सुरक्षा सहित) 31.42
26 नेहरू विहार सेक्टर 17 में पार्क का विकास कार्य (02 वर्ष रखरखाव एवं सुरक्षा सहित) 20.73
27 तिलक नगर सेक्टर 01 ब्लॉक के.एल.एन. एवं ओ में पार्क का विकास कार्य (02 वर्ष तक रखरखाव सहित) 11.10
28 गौरव पथ पर टूटी हुई सीमेन्ट की जालिया बदलने का कार्य 26.74

29 महात्मा गांधी नगर वन में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कर 01 वर्ष तक रखरखाव का कार्य 24.40 83.06
30 नेहरू विहार सेक्टर 18 में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कर 01 वर्ष तक रखरखाव का कार्य 8.12
31 नेहरू विहार सेक्टर 17 में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कर 01 वर्ष तक रखरखाव का कार्य 7.07
32 पटेल नगर सेक्टर 03 आई ऑपन स्पेस में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कर 01 वर्ष तक रखरखाव का कार्य 2.80
33 बापूनगर भूखण्ड संख्या 1127/1 के सामने मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कर 01 वर्ष तक रखरखाव का कार्य 3.17
34 न्यास के विकसित पार्को में प्लान्ट एवं सर्ब्स आपूर्ति का कार्य 12.50
35 न्यास के विभिन्न स्थलों पर कांटेदार वायर फैसिंग का कार्य 25.00

36 शहर के विभिन्न स्थलां पर आर्ट पेटिंग का कार्य 15.00 15.00
37 न्यास क्षेत्र में स्थित न्यास भूमि पर वायर फैसिंग का कार्य (ए.आर.सी.) 9.96 9.96
38 अजमेर चौराहे पर निर्मित शौचालय की रिपेयर का कार्य 6.50 6.50
कुल योग 865.14

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here