पुलिस और प्रशासन के अच्छे प्रबंधन से भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न,भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल विजयी घोषित

0
156

पुलिस और प्रशासन के अच्छे प्रबंधन से भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न,भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल विजयी घोषित

बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आईएनसी के सीपी जोशी से 3 लाख 54 हजार 606 मतो से विजयी

राजेंद्र शर्मा, गौरव रक्षक

भीलवाड़ा, 04 जून।

लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में हुई मतगणना में भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल काँग्रेस के सीपी जोशी से 3 लाख 54 हजार 606 मतो से विजयी हुए।

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र (23) के रिटर्निंग अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां का पुख्ता प्रबंधन किया गया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कक्षों में एसी, कूलर के पर्याप्त प्रबंध किए गए।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल प्राप्त 13 लाख 05 हजार 144 (ई.वी.एम वोट 12 लाख 96 हजार 244, डाक मतपत्र वोट 8011, सर्विस वोटर्स के 889 मत) मतों की गणना में भारतीय जनता पार्टी के दामोदर अग्रवाल को 8 लाख 07 हजार 640 मत मिले जिसमें ईवीएम के 8 लाख 03 हजार 193, सर्विस वोटर के 307 मत तथा डाकमत पत्र से 4 हजार 140 वोट प्राप्त हुए।

इंडियन नेशनल काँग्रेस के सीपी जोशी को 4 लाख 53 हजार 34 मत मिले जिसमें ई.वी.एम. के 4 लाख 49 हजार 528 तथा 3 हजार 285 डाकमत पत्र व सर्विस वोटर के 221 वोट प्राप्त हुए। बीएसपी के रामेश्वर लाल बैरवा को 8 हजार 283 मत, वीरो के वीर इंडियन पार्टी के प्रत्याशी जयकिशन को 4 हजार 84, राईट टू रीकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा को 1 हजार 617, भारतीय गरीब विकास कल्याण पार्टी के विजय कुमार सोनी को 1 हजार 347, निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग आड़ोत को 1 हजार 425, नारायण लाल जाट को 1 हजार 684, मोतीलाल सिंघानिया को 3 हजार 887, राजेश पाटनी को 8 हजार 18 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को कुल 13 हजार 376 मत प्राप्त हुए। 749 मत खारिज हुए।

शांतिपूर्ण मतगणना के पश्चात जिला कलक्टर नमित मेहता ने निर्वाचन कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को धन्यवाद दिया। मतगणना से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त पर्यवेक्षक पवन कुमार, मौचुमि बरुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, यूआईटी ओएसडी मोहम्मद ताहिर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here