महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन

0
131

महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा 18 मार्च l
महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया।

◼️कहां-कहां किया गया गठन

◼️ शहर भीलवाडा, कस्बा गंगापुर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, माण्डल, आसीन्द, मे किया गया।

एन्टी रोमियो स्क्वायड भीलवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिकाउ के सुपरविजन में भीलवाडा शहर, कस्बा गंगापुर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, माण्डल व आसीन्द मे कार्य करेगी।
स्क्वायड द्वारा बाजार, स्कूल, कॉलेज, पार्क तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन गश्त करते हुए असामाजिक तत्वों तथा मनचलों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
आमजन से अपील की जाती है कि महिलाओं तथा छात्राओं को परेशान करने तथा अभद्र व्यवहार / कमेन्ट करने पर तत्काल एन्टी रोमियो स्क्वायड के हेल्पलाईन नंबर- 1090 पर सूचना देवें, आपकी हरसम्भव सहायता की जावेगी।

एन्टी रोमियो स्क्वायड के हेल्पलाईन नंबर. – 1090

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here