विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

0
81

विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 04 अक्टूबर

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अर्हता दिनांक 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची 2023 की सीडी सौंपी।
बैठक के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मालाल जाट ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि 4 अक्टूबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में 18 लाख 42 हजार 271 मतदाता है। जिनमें 9,33,060 पुरुष मतदाता तथा 9,09,211 महिला मतदाता शामिल है। 24575 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 आयुवर्ग के 77081 फर्स्ट टाइम वोटर्स है। शतायु मतदाता 564 है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आसींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,95,759 मतदाता है, जिनमें 1,48,680 पुरुष व 1,47,079 महिला वोटर है। इसी प्रकार मांडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 269260 वोटर्स है, जिनमें 135516 पुरुष तथा 133744 महिला मतदाता है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 127294 पुरुष व 126053 महिला मतदाता है। भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 142081 पुरुष तथा 135521 महिला मतदाता है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कुल 252074 वोटर है, जिसमें 127790 पुरुष तथा 124284 महिला वोटर है। जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में 125749 पुरुष व 120645 महिला मतदाताओं सहित कुल 246394 मतदाता है। मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 247835 वोटर्स है, जिनमें 125950 पुरुष तथा 121885 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1892 पोलिंग बूथ है तथा जिले में कुल 1176 सर्विस वोटर है ।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी ने बताया कि ईवीएम वेयर हाउस में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।
आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से संपत्ति विरूपण संबंधी विज्ञापन, प्रचार संबंधी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर आदि निर्धारित समयावधि में हटाने की कार्यवाही पूर्ण करने की बात कही। श्री मोदी ने सी-विजिट एप संबंधी जानकारी भी दी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी ली।

बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्ससिस्ट), इंडियन नेशनल कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्हांने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री मोदी ने मीडियाकर्मियों को मतदाता शपथ भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here