विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 1716 यूनिट रक्तदान हुआ
राजस्व मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
रक्तदान के लिए युवाओं को किया प्रेरित
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 02 अक्टूबर।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सोमवार को राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट के नेतृत्व में विजन इंडिया वेलफ़ेयर सोसायटी के द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ।
शिविर का शुभारंभ संतों के समागम से हुआ जिसमे संत माया राम जी, मोहन सरन जी शास्त्री, काटिया बाबा, रामसवरूप जी शास्त्री, बोलता राम जी रामस्नेही संप्रदाय, अतिरिक्त ज़िला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह , जनप्रतिनिधि ओम नारानीवाल, शांति लाल पहाड़िया, विकास सुवालका सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के कर कमलों से हुआ।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य ग्रामीण रक्तदाताओं, युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। श्री जाट ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने आमजन से उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
सोसायटी के सचिव श्री शंकर लाल गाडरी ने बताया कि शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । युवा प्रति वर्ष रक्तदान शिविर को त्योहार पर्व जैसा मनाते है और ढोल नगाड़े के साथ शिविर में आते है गावों में उत्साह का माहौल होता है । विजन इंडिया वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा प्रति वर्ष आयोजित रक्तदान से युवाओं में रक्त दान के प्रति जागरूकता पैदा हुई है और रक्तदाता आगे आकर रक्तदान करते है । उन्होंने बताया कि विजन इंडिया वेलफ़ेयर सोसायटी ने रक्त क्रांति जगा दी है ।
इस अवसर पर एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर, महात्मा गांधी अस्पताल, रामस्नेही, अरिहंत, बीबीसी भीलवाड़ा, पैसिफ़िक उदयपुर, शेखवाटी, रामपाल जयपुर सहित आठ ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त संग्रह किया । शिविर में कुल 1716 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्तदाताओं को सोसायटी के द्वारा उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया ।