जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने जिलेवासियों को रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी व आगामी त्योहारों की दी शुभकामनाएं शांति, प्रेम-भाईचारे का वातावरण बनाए रखने और आगामी चुनावों में मतदान का प्रयोग करने की अपील की

0
37

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने जिलेवासियों को रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी व आगामी त्योहारों की दी शुभकामनाएं

शांति, प्रेम-भाईचारे का वातावरण बनाए रखने और आगामी चुनावों में मतदान का प्रयोग करने की अपील की

भीलवाडा, 28 अगस्त। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने समस्त जिलेवासियों को आगामी त्योंहारों रक्षाबन्धन व जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाऐं देते हुए अपील की है कि इन त्योंहारों के दौरान सभी वर्ग के लोग आपसी समन्वय के साथ मिलकर इन पर्वो को मनाये और सभी धर्मो के बीच समरसता, शांति, प्रेम-भाईचारे का वातावरण बनाए रखे।

इसके साथ हीं जिला कलक्टर श्री मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाताओं की जागरूकता एवं मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से ‘स्वीप’ एक्टीविटी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इन कार्यक्रमों में विशेषकर युवा व आमजन अधिकाधिक सहभागिता अपनाये। कार्यक्रम के दौरान जिले के नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए जिला कलक्टर ने मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी निभाने के साथ ही विशेषकर जिले के युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here