श्री हनुमान चालीसा का वितरण कर समाज मे राष्ट्र भावना- समरसता हेतु सेवा अभियान के रूप में कार्य करेगा मंच

0
61

श्री हनुमान चालीसा का वितरण कर समाज मे राष्ट्र भावना- समरसता हेतु सेवा अभियान के रूप में कार्य करेगा मंच

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 28 अगस्त ।

भीलवाड़ा में जन अधिकार मंच के तत्वधान में अध्यक्ष गौरव जीनगर के नेतृत्व में बजरंगी चौराये पर 51 हजार श्री हनुमान चालीसा वितरण के सेवा अभियान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिसमें सभी युवा साथियों द्वारा भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में हनुमान चालीसा वितरण करने का संकल्प लिया गया।
अध्यक्ष गौरव जीनगर में बताया कि देश में धर्म के प्रति जागरूकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिले इस हेतु पूर्व में प्रथम चरण में 11 हजार हनुमान चालीसा वितरण किया गया था, इसके पश्चात इस वर्ष द्वितीय चरण में 51 हजार हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा।


देश को आगे बढ़ाने में समस्त युवा साथियों की अहम भागीदारी रहती है, युवा अपने धर्म के प्रति सजग रह कर समाजिक कुरीतियों को खत्म कर अखंड भारत के निर्माण में अपना योगदान धर्म के मार्ग पर चल कर ही कर सकता है। संत सीताराम दास जी महाराज द्वारा धर्म के मार्ग पर चलने का सभी युवा साथियों को संदेश दिया गया।
इस दौरान भाजपा नेता कल्पेश चौधरी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जी जाट, विश्व हिन्दू परिषद् विभाग सम्पर्क प्रमुख विजय ओझा,प्रताप युवा शक्ति अध्यक्ष नागेंद्र सिंह इत्यादि ने इस सेवा अभियान में सहयोग के साथ सर्व समाज मे अनुकरणीय पहल बताया।
कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रबुद्धजन के साथ महिला शक्ति सेकड़ो युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here