मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री के हाथों जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी को मिलेगा पदक
🌑 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब-नेशनल सर्टिफिकेशन में 24 अगस्त को राज्य स्तर पर मिलेगा भीलवाड़ा जिले को रजत पदक
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 22 अगस्त। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सब-नेशनल सर्टिफिकेशन (राष्ट्रीय स्तर) पर क्षय रोग की दर में उल्लेखनीय कमी लाने पर केन्द्रीय क्षय अनुभाग, भारत सरकार द्वारा भीलवाड़ा जिले को रजत पदक प्रदान किया गया है। यह सम्मान आगामी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास, जयपुर में आयोजित ‘टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन’ के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जिला कलक्टर को प्रदान किया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीबी मुक्त अभियान के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2015 की क्षय रोग दर के मुकाबले वर्ष 2022 में क्षय रोग की दर में 40 से 60 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी लाने के लिए भारत सरकार के द्वारा जिले को रजत पदक प्रदान कर नवाजा गया है। जिले को यह सम्मान माननीय मुख्यमंत्री महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में आगामी 24 अगस्त को दोपहर 12ः00 बजे मुख्यमंत्री निवास, जयपुर में आयोजित ‘टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन’ के दौरान प्रदान किया जायेगा।