हर घर तिरंगा अभियान , प्रधान डाकघर में लगाई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

0
47

हर घर तिरंगा अभियान

प्रधान डाकघर में लगाई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 11 अगस्त

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनावलिया व अधीक्षक डाकघर  शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के उद्देष्य से नवाचार करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

अधीक्षक डाकघर  शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डाक मण्डल द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा हैं। इस के लिए जिले के समस्त डाकघरों में तिरंगा मात्र 25 रुपये में आसानी से उपलब्ध हैं ताकि सभी नागरिक अपने घरों, संस्थानों या प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लहरा सके। राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच हैं।

उन्होंनेे बताया कि “हर घर तिरंगा अभियान” के सफल आयोजन एवं आमजन के प्रोत्साहन के लिए तिरंगा रेली का आयोजन किया गया। जिसका शहर के प्रमुख स्थानों पर आमजन द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। प्रधान डाकघर में हर घर तिरंगा का सेल्फी पॉईंट बनाया गया हैं जहा आमजन सेल्फी ले सकते हैं।

इसी कड़ी में प्रधान डाकघर में 10 अगस्त से 14 अगस्त तक विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का आयोजन डिजिटल मोड़ में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा रहा हैं। जिसका उद्धेश्य आमजन को अवगत करना हैं कि आजादी कितने संघर्ष और कठिनता से प्राप्त हुई हैं ताकि प्रत्येक देशवासी में एकता और देश प्रेम की भावना बनी रहे। प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधान डाकघर में काउन्टर पर आये ग्राहकों द्वारा पूरी जिज्ञासा के साथ किया जा रहा हैं। डाक सहायक निरंजना सोनी ने शुक्रवार को स्कूली छात्रों को पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली के साथ ही प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन करवाया गया।

अधीक्षक ने बताया कि अभी तक भीलवाड़ा मण्डल को 38200 तिरंगो की आपूर्ति की गई हैं, जिसे भीलवाड़ा जिले एवं नव निर्मित शाहपुरा जिला जो की भीलवाड़ा डाक मण्डल के अन्तर्गत ही आता हैं, के सभी डाकघरों में आमजन की खरीद हेतु आपूर्ति की गई हैं। अभी विभिन्न संस्थानों की आवश्यकता के अनुसार 4 हजार झंडो की और मांग की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here