अब डरने की ज़रूरत नहीं : स्वेच्छा से विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा व सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर, 24 जुलाई।
प्रदेष में बालिग महिला एवं पुरूषों के स्वेच्छा से विवाह करने वाले युगलों की सहायता एवं सुरक्षा के लिए राज्य स्तर पर उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन श्रीमती श्वेता धनखड़ को नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती वनीता शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेषों की पालना में इस संबंध में 22 मार्च 2023 को राज्यस्तर एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये। राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी उपमहानिरीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड़ से मोबाइल नम्बर 9413179228 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती वनीता शर्मा से मोबाइल नम्बर 9414709514 से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों से भी उनके मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों में अजमेर जिले में छवि शर्मा उप अ0 पु0 से मोबाइल नम्बर 7599933000, भीलवाडा जिले में श्री राहुल जोषी उप अ0 पु0 से मोबाइल नम्बर 9784542904, नागौर जिले में श्री ताराचन्द अति0 पु0 अ0 8440877000, टोंक जिले में श्रीमती नरेष कंवर उप नि0 से मोबाइल नम्बर 9166434044, जयपुर पूर्व जिले में श्रीमती ममता मीणा पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9414841374, जयपुर पष्चिम जिले में सरोज मीणा पु0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 8949451840, जयपुर उत्तर जिले में श्री मनोज शर्मा आरपीएस से मोबाइल नम्बर 9829078087, जयपुर दक्षिण जिले में श्रीमती ममता शार्दूल पुलिस निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 8107310811,जयपुर ग्रामीण जिले में श्रीमती लक्ष्मी उप निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 946154417 से सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार अलवर जिले में सरिता सिंह अति0 पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9928951114, भिवाडी जिले में श्रीमती रजनी कुमारी उ0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 8290038714, दौसा जिले में श्रीमती गीता चौधरी उप निरीक्षक से मोबाइल नम्बर 9784856668, सीकर जिले में श्रीमती सुनिता सैनी उ0नि0 से मोबाइल नम्बर 9636433625, झुन्झुनू जिले में श्रीमती नेहा अग्रवाल से मोबाइल नम्बर 9782359494, बीकानेर जिले में श्रीमती सुषीला उ0 नि0 से मोबाइल नम्बर 7062321994, हनुमानगढ जिले में श्रीमती ललिता उ0नि0 से मोबाइल नम्बर 8005653360, गंगानगर जिले में श्रीमती राजेष पु0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 9414537612, चुरू जिले में श्री जयसिंह तंवर अति0 पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9829824476, भरतपुर जिले में श्रीमति नरगिस खॉन उपनिरीक्षक से मोबाइल नम्बर 9785583492, सवाईमाधोपुर जिले में श्री राजवीर सिंह अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9414013600, धौलपुर जिले में सुरेष सांखला आरपीएस से मोबाइल नम्बर 9828745995 व 9530411600 से सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार करौली जिले में श्री सुरेष जैफ अति0 पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9413602306, जोधपुर पूर्व जिले में श्रीमती मंजू से मोबाइल नम्बर 9414721202, जोधपुर पष्चिम जिले में श्रीमती प्रेम धणदे अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 6350057219, जोधपुर ग्रामीण जिले में श्री कैलाषदान अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9461838111, जैसलमेर जिले में श्रीमती मिनाक्षी मालवीय उप नि0 से मोबाइल नम्बर 9001888638, बाडमेर जिले में श्री राजीव कुमार परिहार आरपीएस से मोबाइल नम्बर 9414250875, पाली जिले में श्री भोमाराम अति0 पु0 अ0 से मोबाइल नम्बर 9414084222, सिरोही जिले में श्री दिनेष कुमार उप अ0पु0 से मोबाइल नम्बर 9649534677, जालौर जिले में श्री अवधेष सांधु पु0नि0 महिला थाना से मोबाइल नम्बर 7014727485 व 7568981818, कोटा शहर जिले में श्रीमती उमा शर्मा अति0 पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9414202511, कोटा ग्रामीण जिले में श्रीमती यषोराज मीणा, पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9887185968 से सम्पर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार बूंदी जिले में श्री किषोरी लाल अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9694482025, बांरा जिले में श्री अखिलेष त्रिपाठी पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9929305675, झालावाड जिले में श्रीमती कृष्णा चन्द्रावत उप0नि0 से मोबाइल नम्बर 9413101241, उदयपुर जिले में श्री महेन्द्र पारीक अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 7737205348, डूंगरपुर जिले में श्री निरंजन चारण अति0 पु0अ0 व श्री प्रकाष कानि0 520 से मोबाइल नम्बर 9414296644 व 7568809133, बांसवाडा जिले में श्री राजीव जोषी अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9414163639, राजसमन्द जिले में श्री षिव लाल बैरवा अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9672496137, चितोडगढ जिले में शाहना खानम अति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 7728079758, प्रतापगढ जिले में श्री भागचन्द्र मीणाअति0पु0अ0 से मोबाइल नम्बर 9413352353, जीआरपी अजमेर जिले में श्री खान मोहम्म्द पु0नि0 से मोबाइल नम्बर 9414201920 तथा जीआरपी जोधपुर जिले में श्री महेष श्रीमाली नि0पु0 से मोबाइल नम्बर 9929292822।