जिला कलक्टर ने सड़क मरम्मत और पेयजल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर रुडीप, यूआईटी, नगर परिषद और पीएचईडी विभागों के अधिकारियों की ली बैठक
आपसी सामंजस्य रखते हुए विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण कर आमजन को राहत दिलाने के दिए निर्देश:
अधिकारियों ने बैठक के पश्चात विजय सिंह पथिक नगर और संजय कॉलोनी का किया निरीक्षण
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा,13 जुलाई। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने गुरुवार को सड़क मरम्मत और पेयजल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर रुडीप, यूआईटी, नगर परिषद और पीएचईडी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी सामंजस्य रखते हुए सड़को की मरम्मत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को त्वरित दूर कर गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण करें तथा पेयजल संबंधी समस्याएं दूर करे ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सड़को की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए तथा पेयजल की लीकेज तथा गुणवत्ता संबंधी आमजन की शिकायतों का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के पश्चात नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, एक्सईन सूर्यप्रकाश संचेती व पीएचईडी एक्सईएन निरंजन हाड़ा ने शहर की संजय कॉलोनी में खेड़ा खूंट माताजी रोड़, सुदामा मार्ग, देवरिया बालाजी रोड़ की गलियों में आमजन की दूषित पानी सप्लाई की शिकायत के मध्यनजर निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं को सुना व पाया कि वर्तमान में कॉलोनी के लगभग 50 घरों में ऐसी शिकायत है।
जिसके लिए उन्होंने एक्शन प्लान बनाकर त्वरित निस्तारण की बात कही।
यूआईटी सचिव अजय आर्य, आरयूआईडीपी और पीएचईडी के अधिकारियों ने शहर के विजय सिंह पथिक नगर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान आर्य ने सीवरेज कनेक्शन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्शन के चेंबर व्यवस्थित हो व आमजन की इससे जुड़ी शिकायतों का समय पर निस्तारण करें। उन्होंने सड़क मरम्मत के कार्य में तेजी लाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।