मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के द्वितीय चरण के लिए आवेदन आमंत्रित
गौरव रक्षक / राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 13 जुलाई। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की मेरिट में वंचित रहे है उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आई.ए.एस., आर.ए.एस, एस.आई., इंजिनियरिंग (जेईई), मेडिकल (नीट), रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, क्लैट परीक्षा इत्यादि परीक्षाओं की कोचिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन के लिए एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर SJMS SMS APP ij ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्रदर्शित है।