भ्रष्टाचार के चमकते सितारे : नगर विकास न्यास की अनदेखी से भीलवाड़ा में फलता फूलता अवैध निर्माण/कब्जे

0
4215

(डॉ हरीश मारू का एमटीएम परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल)

भ्रष्टाचार के चमकते सितारे : नगर विकास न्यास की अनदेखी से भीलवाड़ा में फलता फूलता अवैध निर्माण/कब्जे

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 21 अप्रैल ।

भीलवाड़ा बापू नगर योजना में कोठारी पब्लिक स्कूल और मयूर स्कूल के सामने कुछ लोगों द्वारा आवासीय भूखंड पर कॉमर्शियल दुकानें बना दी, जबकि आवासीय भूखंड पर केवल रहने के लिए मकान निर्माण हो सकता है, दुकानों का नहीं । अगर दुकानों का निर्माण करना है, तो उसके लिए कमर्शियल में भूखंड को कन्वर्ट करना होता है । यह सब नगर विकास न्यास की चुप्पी साधने से और नगर विकास न्यास के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है । कानूनी तरीके से अगर इन भूखंडों को कमर्शियल कराया जाता, तो नगर विकास न्यास को करोड़ों रुपए का फायदा होता । लेकिन यूआईटी के जिम्मेदारों ने यूआईटी का फायदा ना देखते हुए केवल अपना फायदा देखा, की हमारी जेब कैसे भरे । और उनकी मिलीभगत से लोगों ने बापूनगर रहवासी योजना में धड़ल्ले से अवैध दुकानें बना दी ।

यह तो मैंने नगर विकास के न्यास के जिम्मेदारों के कृत्यों की केवल एक बानगी बताई है

नगर विकास न्यास के जिम्मेदारों की आंखों में या तो मोतियाबिंद हो गया है , या जरूरत से ज्यादा धुंधली हो गई है , जिन्हें इतनी बड़ी बड़ी बिल्डिंग दिखाई नहीं दे रही है ।

डॉ हरीश मारू बना रहे है गगनचुम्बी इमारत और ना ही कर रहे निर्माण स्वीकृति की पालना

आप को बता दूं कि एमटीएम परिसर में डॉ हरीश मारू का एक हॉस्पिटल बन रहा है । उस हॉस्पिटल को बनाने की नगर विकास न्यास से निर्माण स्वीकृत केवल 4 मंजिला बनाने की है । लेकिन डॉ हरीश मारू निर्माण स्वीकृत को ताक में रखकर लगातार माले पर माला बनाए जा रहे हैं, 6 माले तक का तो निर्माण हो चुका है । लेकिन डाक्टर साहब का इमारत को और भी आगे ले जाने की योजना है , एवं ना ही इमारत में सेट बैक छोड़ा गया, तो भी नगर विकास न्यास के जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है । अब तो ऐसा लगता है कि सरकार को इन अधिकारियों का जल्दी से जल्दी आंखों का ऑपरेशन करा देना चाहिए । ताकि इन्हें भीलवाड़ा शहर में अवैध रूप से हो रहे कब्जे और निर्माण दिखाई देने लगे ।

नगर विकास न्यास को आईना दिखाने के लिए कुछ भूखंड जिन पर दुकानें बन कर तैयार है

4-D-7, 4- i -1, 4 – i – 4
6-D-29,
6-D-30,
6-D-31,
2-A-30,
2- EE – 11/1 2-EE-11/2
2-EE-14,
2-0-16,
2-0-18,
2- CC – 8,
2-CC-10,
3-K-22,
3-K-23,
7-i-47,
7-CM-46, 47
व अन्य सेक्टरों में भी धड़ल्ले से दुकानें निर्माण हो रही हैं । और कई जगह दुकानें निर्माण हो चुकी है ।

 


मगर सोचने वाली बात यह है ,की किसके इशारे पर, या किस अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से
भीलवाड़ा की पटेल नगर योजना में भूखण्ड पर न्यास के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिली भगत कर , भूमि का बगैर रूपान्तरण कराए आवासीय जायदाद पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है । जो कि कानूनन अवैध है । जिसकी जानकारी न्यास के अधिकारियों / कर्मचारियों को होते हुए भी नजरअंदाज किया जाता है ।

दिनों दिन फलते फूलते नगर विकास न्यास के अधिकारी /कर्मचारी

नगर विकास न्यास के अधिकारी/ कर्मचारियों की अगर सरकार किसी ईमानदार अधिकारी या एजेंसी से जांच कराएं तो निश्चित रूप से सामने आयेगा की , हर व्यक्ति के पास जरूरत से ज्यादा शहर में भूखंड पड़े होंगे । जो कि भ्रष्टाचार की काली कमाई से हासिल किए और लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं । सरकारी कर्मचारियों ने भूखंडों को अपनी पत्नी, बेटे या अन्य रिश्तेदारों के नाम करा रखे है और नगर विकास न्यास के करिंदे धन कुबेर हो रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here