राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या आयोजित

0
237

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या आयोजित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 15 अप्रैल। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या समारोह का आयोजन शनिवार को नगर परिषद टाउनहॉल में किया गया। समारोह की शुरुआत जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल, एएसपी चंचल मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, उनके परिवारजन व आमजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कलाकारों ने केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश के गीत का गायन किया। इस दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारियों और उनके बच्चों ने देशभक्ति गीतों “तू मेरा कर्मा”का गायन और मोरिया आच्यो बोलियो रे ढलती रात में, और रंग दे रे नीलगर जैसे राजस्थानी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

सीओ आसींद श्री लक्ष्मण राम ने नीले गगन के तले धरती का प्यार पले जैसे गीत का गायन किया। रिटायर्ड सीआई श्री शिवप्रकाश जी महादेवा ने माउथ ऑर्गन से विभिन्न गीतों की धुनों को बजाया। सीओ गंगापुर ने तेरी मिट्टी में मिल जावा का पियानो के माध्यम से बजाया।

कार्यक्रम का संचालन पुलिस उपाधीक्षक श्री नरेंद्र दायमा व मेघा गोयल ने किया। श्री दायमा ने राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के बारे में संक्षिप्त में परिचय दिया।
सर्जन डॉ छैल बिहारी ने सेक्शोफोन पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी। डॉ अनिल शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी ने भी प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here