करेडा पुलिस ने आमदला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ई-मित्र से नकदी व लैपटॉप चुराने वाले को गिरफ्तार किया..

0
205

करेडा पुलिस ने आमदला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ई-मित्र से नकदी व लैपटॉप चुराने वाले को गिरफ्तार किया..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 6 अप्रैल ।

भीलवाड़ा (करेड़ा)
करेडा पुलिस ने आमदला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में संचालित ई-मित्र से नकदी व लैपटॉप, जबकि घर से चांदी के गहने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये आमदला के सांवरलाल उर्फ राजेश 24 पुत्र रामचन्द्र प्रजापत को गिरफ्तार किया है। आरोपित से चोरी किया लैपटॉप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । आरोपि सांवर ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि चोरी किये चांदी के सामान उसने बिच्छूदड़ा के विनोद पुत्र बाबूलाल बलाई को बैच दिये । पुलिस अब विनोद की तलाश कर रही है । करेड़ा थाना से प्राप्त प्रेस नोट में बताया गया कि 13 जनवरी 23 को ग्राम पंचायत आमदला में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संचालित ई-मित्र में से एक लैपटॉप, सत्रह हजार रूपये, जबकि एक घर से चार किलो चांदी के सामान, तार, पुरानी चांदी, अंगुठी, चांदी चोरी हुई थी। पुलिस ने मंदरुप पुत्र नारायण गुर्जर निवासी बाला का खेड़ा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने खुलासा करने के निर्देश दिये। एएसपी सहाड़ा गोवर्धन लाल के निर्देशन व डीएसपी आसींद लक्ष्मणराम के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम ने वहां तक पहुंचने वाले सभी रास्तो के सी सी टी वी कैमरों की फुटेज खंगाली । आस पास होटल ढाबो व चाय की थडियों व आस पास के ग्रामीणो से पूछताछ कर बीटीएस व संदिग्ध आरोपियों की मोबाईल कॉल डिटेल प्राप्त कर नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुये आरोपी सांवरलाल उर्फ राजेश प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने सांवरलाल से ई-मित्र से चोरी किया लैपटॉप बरामद कर लिया। चांदी के गहने उसने बिच्छूदड़ा के विनोद बलाई को बैचना कबूल किया है । पुलिस अब विनोद की तलाश कर माल बरामद करने का प्रयास कर रही है । इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान जलील अहमद, कांस्टेबल रामुराम, बाबुलाल, संजय, दीपक, चंद्रपाल, किशोर, कमलेश कुमार शामिल थे । पुलिस टीम ने गहनता से छानबीन कर कुशलता के साथ काम किया जिसका नतीजा यह निकला कि आरोपी गिरफ्त में आ गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here