( प्रतीकात्मक चित्र )
मौत की उलझी गुत्थी : खुद के रिश्तेदारों पर हत्या का मामला कराया दर्ज : कुछ महीने पहले भाई की नहर में मिली थी लाश
गौरव रक्षक/ न्यूज नेटवर्क
बीकानेर 2 अप्रैल।
उलझती नजर आ रही है मौत की गुत्थी पुलिस गहनता से कर रही है जांच
बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में नवम्बर के पहले सप्ताह में एक युवक के नहर में कूदने के मामले में नया मोड़ आ गया है । तब आरोप था कि युवक नाबालिग लड़की को लेकर भाग रहा था और वन विभाग के कर्मचारियों को पुलिसकर्मी समझकर डर कर उसने नहर में छलांग लगा दी, जिससे युवक मौत हो गई । इसके विपरीत अब परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। छत्तरगढ़ पुलिस अब इस मामले में नए सिरे से जांच कर रही है ।
पुलिस ने बताया की मृतक राजूराम का शव इंदिरा गांधी नहर में तीन नवम्बर को मिला था। उसके साथ नाबालिग लड़की थी। जिसे वनकर्मियों ने पकड़ा था। बाद में वनकर्मियों के सहयोग से परिजनों को सौंप दी गई थी। अब राजूराम के भाई विनोद जाट ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि राजूराम को इंदिरा गांधी नहर में जबरन डूबोकर मार दिया गया है। जिस पिकअप गाड़ी में नाबालिग को लाने का आरोप है, उसके लॉक भी इन्हीं लोगों ने तोड़ दिए थे। तीन लाख बीस हजार रुपए भी गाड़ी में थे जो आरोपी उठाकर ले गए ।
इन पर दर्ज हुआ मामला
मृतक राजूराम के भाई विनोद ने जिन लोगों पर मामला दर्ज कराया है, वो सभी उनके रिश्तेदार ही है। इनमें कांशीराम जाट, पालाराम जाट, रामलाल जाट, रमेश, सुनील और सुदेश कूकणा को आरोपी बनाया गया है। ये श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के रहने वाले हैं । पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है जल्दी से मौत की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है ।