जबलपुर ओमती थाना क्षेत्र में शातिर बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल, 3 कारतूस एवं 2 चाइना चाकू जप्त…
गौरव रक्षक/प्रकाश यादव
3 मार्च, जबलपुर
थााना ओमती मे आज दिनांक 3-2-23 की रात क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि चौथे पुल के पास तीन युवक हथियार लिये हुये चौथे पुल रेल लाईन के किनारे कोई अपराध करने के उद्देश्य से खड़े हैं। सूचना पर क्राईम बं्राच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ।चौथा पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिये के तीनों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
जिन्होनें नाम पता पूछने पर अपने नाम सचिन उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू पानी की टंकी के सामने ग्रीन सिटी मदर टैरेसा नगर थाना माढ़ोताल एवं अभिषेक दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर माढोताल तथा अरूण टोप्पो उम्र 22 वर्ष निवासी कांसाबेल भट्टी टोली थाना कांसाबेल जिला जसपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान निवासी शिव मंदिर के पास चण्डालभाटा गोहलपुर बताये ,जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर सचिन उपाध्याय देशी 1 पिस्टल जिसके चैम्बर मे 1 कारतूस एवं मैग्जीन मे 1 कारतूस लोड है, तथा अभिषेक दुबे एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 1 कारतूस लोड है एवं 1 चाइना चाकू तथा अरूण टोप्पो एक चाइना चाकू रखे मिले। जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी सचिन उपाध्याय एवं अभिषेक दुबे के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी अरूण टोप्पो के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अभिषेक दुबे थाना ओमती एवं थाना बेलबाग तथा थाना विजय नगर में कई अपराधों में फरार था । उपरोेक्त सभी प्रकरणों में आरोपी अभिषेक दुबे को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त पकड़े गए तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।