सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 5950 रूपये एवं 3 मोबाईल जप्त..
गौरव रक्षक/ प्रकाश यादव
23 फरवरी, जबलपुर
थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 22-2-23 को क्राईम ब्राचं को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरिया सैंट्रल बैक के सामने स्थित घर की छत पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना खमरिया पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहाॅ छत पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा था एवं एक व्यक्ति रूपयों का लेनदेन कर रहा था दोनो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे घेराबंदी कर दोनों को पकडा, दोनो ने नाम पता पूछने पर आपने नाम सुनील कुशवाहा उम्र 49 वर्ष एवं राजेन्द्र कोल उम्र 49 वर्ष दोनों निवासी पिपरिया सैंट्रलबैंक के पास खमरिया बताये दोनों कें कब्जे से एक डायरी, 7 पेज सट्टा पट्टी, एवं 3 नग मोबाईल तथा नगद 5950 रूपये जप्त करते हुये दोनों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका– सट्टा लिखते हुये 2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक दिनेश भलावी एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।