जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने किया जिले के रायला और आसींद क्षेत्र का दौरा मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण मौके पर मौजूद आमजन की समस्याओं को सुना

0
32

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने किया जिले के रायला और आसींद क्षेत्र का दौरा मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण मौके पर मौजूद आमजन की समस्याओं को सुना

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 8 फरवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्धता परखने के लिए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बुधवार को जिले के रायला और आसींद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जांच की और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री मोदी ने रायला में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, नाला एवं सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मौके पर मौजूद आमजन की समस्याओं को सुना तथा खेल मैदान, चंबल परियोजना, पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

चारागाह भूमि विकास कार्यों का अवलोकन किया

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत ईरास में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत चारागाह भूमि विकास कार्यों तथा फलदार व छायादार पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान पौधारोपण भी किया, साथ ही चारागाह विकास के लिए हुए पौधारोपण कार्य की सराहना की।

श्री मोदी ने ग्राम पंचायत मोतीपुर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कार्यस्थल पर से श्रमिकों की हाजरी ली। जिला कलक्टर ने यहां मेट से पूर्व में किये कार्य, प्रति दिन की टास्क, श्रमिकों के पेयजल, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धौली श्मशान घाट में विकास कार्यों का अवलोकन किया और पौधारोपण भी किया।

स्लरी प्रोसेसिंग प्लांट तथा घरेलू गोबर गैस प्लांट का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मोतीपुर में निर्माणाधीन स्लरी प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही घरेलू गोबर गैस प्लांट भी देखे। इस दौरान सरस डेयरी के महेश कुमार विजय ने जानकारी दी कि क्षेत्र में ऐसे 120 प्लांट लगाए गए है। ये गोबर गैस प्लांट पर्यावरण प्रिय है, इससे प्रदूषण नहीं होता है, बायोगैस उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे पदार्थ गांवों में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इनसे सिर्फ बायोगैस का उत्पादन ही नहीं होता, बल्कि फसलों की उपज बढ़ाने के लिए समृद्ध खाद भी मिलता है। यह प्रदूषण को भी नियंत्रित रखता है। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने शहर में यूआईटी द्वारा निर्माणधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया तथा कार्य की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए की कांट्रेक्टर को पाबंद कर कार्यों में तेजी लाई जाए ।

⚫ मनरेगा में लापरवाही बरतने पर मेट ब्लैकलिस्ट

श्री मोदी ने ग्राम पंचायत मोतीपुर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कार्यस्थल पर श्रमिकों की हाजरी ली। जिला कलक्टर ने मौके पर ली गई उपस्थिति के अनुरूप मनरेगा श्रमिकों की संख्या में कमी पाए जाने पर मैट को ब्लैक लिस्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने पूर्व में किये कार्य, प्रति दिन की टास्क, श्रमिकों के पेयजल, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री सी पी वर्मा, ब्लॉक विकास अधिकारी श्री अमित जैन, अधिशाषी अभियंता मनरेगा श्री हरिकेश सिंह तथा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here