मोबाइल छीनने वाला चोर गिरफ्तार
गौरव रक्षक विनोद शर्मा
महेन्द्रगढ़ 08 दिसंबर ।
झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर ले जाने वाले एक ओर आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नारनौल थाना शहर पुलिस की टीम ने बाईक पर सवार होकर झपट्टा मार मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के मामले में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सोनू वासी शिवाजी नगर नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपित से नकदी बरामद की गई है। आरोपितों ने नारनौल शहर क्षेत्र में बाईक पर सवार होकर झपट्टा मारकर मोबाईल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपितों विशाल वासी शिवाजी नगर नारनौल और अनमोल वासी रघुनाथपुरा नारनौल को पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में छीना हुआ मोबाइल बरामद किया था ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जितेंद्र वासी लाखा की नांगल तहसील नीम का थाना जिला सीकर राजस्थान ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हीरा नगर कॉलोनी नीयर आरओ प्लांट के पास में रहता है। वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर बैठकर हुड्डा सेक्टर से नहर कॉलोनी की तरफ जा रहा था, वह स्कूटी पर फोन से बातें करते हुए जा रहा था। तभी सामने से आते हुए बाईक पर सवार तीन लड़कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक ओर झपट्टा मार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस द्वारा दो झपट्टा मारों को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान वारदात में छीना हुआ मोबाइल बरामद किया था। आरोपित को आज अदालत नारनौल में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।




