32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता रस्साकशी में भीलवाडा विजयी, रविवार को होंगे सेमीफाइनल मैच
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा 15 अक्टूबर। 32वीं राज्य स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कृषि विभागीय समन्वय समिति के तत्वाधान में कृषि खण्ड भीलवाडा द्वारा आयोजक के रूप में संयुक्त निदेशक कृषि रामपाल खटीक एवं उप निर्देशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ.जी.एल. चावला व समन्वयक 32वीं खेलकूद प्रतियोगिता द्वारा कृषि महाविद्यालय सुवाणा परिसर में शुक्रवार से 17 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे है ।प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियो द्वारा कबड्डी, बॉलीबाल, रस्साकशी, खो-खो, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम तथा व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में 100 मीटर, 200 मीटर, 1500 मीटर लम्बी कूद, ऊँची कूद अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री गिरिराज शर्मा ने बताया कि शनिवार को कबड्डी का खेल कृषि खण्ड बीकानेर बनाम कृषि आयुक्तालय, जिसमें कृषि आयुक्तालय विजयी रहा तथा श्रीगंगानगर बनाम उदयपुर का हुआ जिसमें श्रीगंगानगर टीम विजयी रहा। बॉलीबाल में उदयपुर एवं सीकर विजेता रहे। रस्साकशी में सीकर, भीलवाडा, जोधपुर विजय रहे। बैडमिंटन में कोटा, सीकर, भरतपुर, कृषि आयुक्तालय विजयी रहे। 16 अक्टूबर को सेमीफाइनल खेल होगे।श्रीमती शिखा वर्मा महिला खेल मंत्री ने बताया कि सबसे रामांचक मैच कबड्डी का हुआ जिसमें महिला खिलाड़िया द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। रामपाल खटीक व डॉ. चावला खेल समिति के समन्वयक के रूप सभी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए पुरुष, महिला खिलाडियो को भविष्य की प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
–